क्या यूपी के सबसे बड़े डॉन श्री प्रकाश शुक्ला जिसने मुख्यमंत्री की ली थी सुपारी क्या उसकी जगह लेना चाहता विकाश दुबे ?

Monday, July 06, 2020

/ by Vibhanshu
विकास दुबे की खौफनाक हकीकत कभी सामने नहीं आती, अगर कानपुर में 3 जुलाई की रात वो खूनी तांडव ना करता. जुर्म की दुनिया में विकास दुबे का इतिहास करीब 20 साल पुराना है, जिसे जानकर ऐसा लगता है कि विकास दुबे यूपी के सबसे बड़े डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की मौत के बाद उसकी जगह लेना चाहता था.
उत्तर प्रदेश पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे लगातार पुलिस से भाग रहा है. अभी तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो नेपाल भाग गया है. लेकिन पुलिस शिद्दत के साथ उसकी तलाश में जुटी है. उसे पकड़ने के लिए 40 टीमें गठित की गई हैं. पांच सौ से ज्यादा मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं. विकास दुबे की खौफनाक हकीकत कभी सामने नहीं आती, अगर कानपुर में 3 जुलाई की रात वो खूनी तांडव ना करता. जुर्म की दुनिया में विकास दुबे का इतिहास करीब 20 साल पुराना है, जिसे जानकर ऐसा लगता है कि विकास दुबे यूपी के सबसे बड़े डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की मौत के बाद उसकी जगह लेना चाहता था.

बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि ये श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम कहां से आ गया. कौन था श्रीप्रकाश शुक्ला. तो हम आपको बताते हैं कि वो श्रीप्रकाश शुक्ला कौन था, जिसके नक्शे कदम पर चलकर विकास दुबे यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था. जैसे विकास दुबे पर एक थाने में दर्जा प्राप्त मंत्री की सरेआम हत्या करने का इल्जाम था, वैसे ही श्रीप्रकाश शुक्ला ने बिहार सरकार के एक मंत्री को पटना जाकर दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला था. श्रीप्रकाश शुक्ला उत्तर प्रदेश का वो माफिया डॉन था, जिसका एनकाउंटर देश में सबसे ज्यादा चर्चित हुआ था. 90 के दशक में शुक्ला ने यूपी सरकार को उस वक्त हिलाकर रख दिया था, जब उसने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम की सुपारी ले ली थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस 90 के दशक का वो एनकाउंटर कभी नहीं भूल सकती. क्योंकि वो यूपी पुलिस के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर था. कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर. यूपी में 90 के दशक में आतंक का सबसे बड़ा नाम था श्रीप्रकाश. उसके खात्मे के लिए यूपी पुलिस ने पहली बार स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया था. 1998 में STF ने श्रीप्रकाश शुक्ला को गाज़ियाबाद में मार गिराया था.

उसकी मौत के ठीक एक साल बाद ही विकास दुबे का नाम अपराध की दुनिया में पहचान बनाने लगा था. बता दें कि श्रीप्रकाश शुक्ला ने यूपी में ऐसा आतंक मचाया था कि उसकी करतूत जानकर आज भी लोगों का दिल दहल जाता है. जिन वारदातों को श्रीप्रकाश शुक्ला ने उस दौर में अंजाम दिया था, उन्हें जानकर आपके रोंगटे खड़े जाएंगे.

11 जनवरी 1997, अमीनाबाद, लखनऊ

लॉटरी का थोक व्यापारी पंकज श्रीवास्तव अपने ऑफिस में रोज की तरह काम कर रहा था. तभी उसके दफ्तर में तीन बदमाश अंदर दाखिल होते हैं और उसे गोली मार कर वहां से फरार हो जाते हैं.

12 मई 1997, लखनऊ

राजधानी लखनऊ में उस दौर के जाने-माने बिल्डर मूल चंद अरोड़ा का अपहरण कर लिया गया था. इस वारदात को बेखौफ अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला था. उसने बिल्डर को मुक्त करने की एवज में एक करोड़ की फिरौती वसूली थी और फिर उसे अपने तरीके से रिहा किया था.

अगस्त 1997, लखनऊ

दिलीप होटल के रूम नंबर 206 में चार लोग ठहरे थे. वो चारों उस वक्त कमरे में मौजूद थे. तभी होटल के नीचे एक कार आकर रुकती है. दो लोग कार से उतरकर सीधे कमरा नंबर 206 की तरफ बढ़ते हैं. उनके हाथों में एके-47 थी. सीढियां चढ़ने के बाद वो कमरे के बाहर पहुंचते हैं. एक शख्स दरवाजे पर लात मारता है और दरवाजा खुलते ही वो दोनों अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते हैं. कमरे में मौजूद चार में से 3 लोग बेड के नीचे छुप जाते हैं जबकि एक वहीं दम तोड़ देता है.

जाते वक्त गोली चलाने वाला शख्स बोलता है. जान बचानी है तो भाग जाओ. जो भी मेरे और टेंडर के बीच में आएगा, उसका यही अंजाम होगा. दरअसल, श्रीप्रकाश शुक्ला ने होटल में घुसकर गोरखपुर के 4 ठेकेदारों को गोली मारी थी. उनमें से एक की मौत हो गई थी. जबकि तीन घायल हुए थे. ये सब टेंडर कब्जाने के लिए किया गया था.

अक्टूबर 1997, लखनऊ

गोखले मार्ग पर रहने वाले दवा व्यापारी के.के. रस्तोगी पार्क में जाने के लिए कार में बैठते हैं. उनका बेटा कार ड्राइव कर रहा था. तभी पीछे से एक कार उनकी कार में टक्कर मारती है. रस्तोगी का बेटा कुनाल गुस्से में कार से उतरता है और टक्कर मारने वाले को खरी-खोटी सुनाने लगता है.

तभी कार से उतरकर बदमाश कुनाल को अपनी कार में बैठा लेते हैं. के.के. रस्तोगी बदमाशों की कार का पीछा करते हैं. रस्तोगी बदमाशों की कार में टक्कर मारते हैं और बदमाश कार रोक देते हैं. श्रीप्रकाश कार से उतरता है और पिस्तौल निकालकर केके रस्तोगी को गोली मार देता है. उनके बेटे को अगवा करके ले जाता है. फिर कुनाल को छोड़ने की एवज में उसके परिवार से एक करोड़ की फिरौती मांगी जाती है.

18 जनवरी 1998, लखनऊ

यूपी को-ऑपरेटिव के चेयरमैन उपेंद्र विक्रम सिंह अपने दफ्तर से निकलकर कार की तरफ बढ़े ही थे कि उनके सामने एक कार आकर रुकती है. कार से एके-47 से लैस बदमाश उतरते हैं और उपेंद्र पर हमला बोल देते हैं. सैकड़ों राउंड फायरिंग होती है. इस हमले में उपेंद्र मारे जाते हैं. बदमाश अपनी कार छोड़ कर भाग जाते हैं. इस वारदात के दौरान श्रीप्रकाश शुक्ला एक साथ 4 लोगों का मर्डर करता है. वजह थी रेलवे का ठेका. ऐसे ही ना जाने उसने कितने लोगों का खून बहाया. कितनी वारदातों को अंजाम दिया.
 
शाही की हत्या से उछला नाम

बाहुबली बनकर श्रीप्रकाश शुक्ला अब जुर्म की दुनिया में नाम कमा रहा था. इसी दौरान उसने 1997 में राजनेता और कुख्यात अपराधी वीरेन्द्र शाही की लखनऊ में हत्या कर दी थी. माना जाता है कि शाही के विरोधी हरि शंकर तिवारी के इशारे पर यह सब हुआ था. वह चिल्लुपार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता था. इसके बाद एक एक करके न जाने कितनी ही हत्या, अपहरण, अवैध वसूली और धमकी के मामले श्रीप्रकाश शुक्ला के नाम लिखे गए थे.
रेलवे के ठेकों पर था एक-छत्र राज

श्रीप्रकाश शुक्ला पुलिस की पहुंच से बाहर था. उसका नाम उससे भी बड़ा बनता जा रहा था. यूपी पुलिस हैरान-परेशान थी. नाम पता था लेकिन उसकी कोई तस्‍वीर पुलिस के पास नहीं थी. कारोबारियों से उगाही, किडनैपिंग, कत्ल, डकैती, पूरब से लेकर पश्चिम तक रेलवे के ठेके पर एकछत्र राज. बस यही उसका पेशा था. और इसके बीच जो भी आया उसने उसे मारने में जरा भी देरी नहीं की. लिहाजा लोग तो लोग पुलिस तक उससे डरती थी.
कौन था श्रीप्रकाश शुक्ला

श्रीप्रकाश शुक्ला का जन्म गोरखपुर के ममखोर गांव में हुआ था. उसके पिता एक स्कूल में शिक्षक थे. वह अपने गांव का मशहूर पहलवान हुआ करता था. साल 1993 में श्रीप्रकाश शुक्ला ने उसकी बहन को देखकर सीटी बजाने वाले राकेश तिवारी नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. 20 साल के युवक श्रीप्रकाश के जीवन का यह पहला जुर्म था. इसके बाद उसने पलट कर नहीं देखा और वो अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया. लेकिन आखिर में वो पुलिस की गोली की शिकार हुआ.

बैंकॉक भाग गया था शुक्ला

अपने गांव में राकेश की हत्या करने के बाद पुलिस शुक्ला की तलाश कर रही थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए श्रीप्रकाश ने देश छोड़ना ही बेहतर समझा. और वह किसी तरह से भाग कर बैंकॉक चला गया. वह काफी दिनों तक वहां रहा लेकिन जब वह लौट कर आया तो उसने अपराध की दुनिया में ही ठिकाना बनाने का मन बना लिया था.

सूरजभान गैंग में शामिल हुआ था श्रीप्रकाश

श्रीप्रकाश शुक्ला हत्या के मामले में वांछित था. पुलिस यहां उसकी तलाश कर रही थी और वह बैंकॉक में खुले आमघूम रहा था. लेकिन पैसे की तंगी के चलते वह ज्यादा दिन वहां नहीं रह सका. और वह भारत लौट आया. आने के बाद उसने मोकामा, बिहार का रुख किया और सूबे के सूरजभान गैंग में शामिल हो गया.

पहली बार हुआ था STF का गठन

श्रीप्रकाश के ताबड़तोड़ अपराध सरकार और पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके थे. सरकार ने उसके खात्मे का मन बना लिया था. लखनऊ सचिवालय में यूपी के मुख्‍यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी की एक बैठक हुई. इसमें अपराधियों से निपटने के लिए स्‍पेशल फोर्स बनाने की योजना तैयार हुई. 4 मई 1998 को यूपी पुलिस के तत्‍कालीन एडीजी अजयराज शर्मा ने राज्य पुलिस के बेहतरीन 50 जवानों को छांट कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बनाई. इस फोर्स का पहला टास्क था- श्रीप्रकाश शुक्ला, जिंदा या मुर्दा.


पुलिस के साथ पहली मुठभेड़

श्रीप्रकाश के साथ पुलिस का पहला एनकाउंटर 9 सितंबर 1997 को हुआ. पुलिस को खबर मिली कि श्रीप्रकाश अपने तीन साथियों के साथ सैलून में बाल कटवाने लखनऊ के जनपथ मार्केट में आने वाला था. पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी. लेकिन यह ऑपरेशन ना सिर्फ फेल हो गया बल्कि पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया. इस एनकाउंटर के बाद श्रीप्रकाश शुक्ला की दहशत पूरे यूपी में और ज्यादा बढ़ गई.

पुलिस को मुश्किल से मिली थी तस्वीर

सादी वर्दी में तैनात एके 47 से लैस एसटीएफ के जवानों ने लखनऊ से गाजियाबाद, गाजियाबाद से बिहार, कलकत्ता, जयपुर तक छापेमारी की, तब जाकर श्रीप्रकाश शुक्‍ला की तस्‍वीर पुलिस के हाथ लगी. उसके अलावा पुलिस के पास उसकी पहचान का कोई और सुराग नहीं था.

पटना में किया था मंत्री का मर्डर

इधर, एसटीएफ श्रीप्रकाश की खाक छान रही थी और उधर श्रीप्रकाश शुक्ला अपने करियर की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम देने यूपी से निकल कर पटना पहुंच चुका था. श्रीप्रकाश शुक्‍ला ने 13 जून 1998 को पटना स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल के बाहर बिहार सरकार के तत्‍कालीन मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की गोली मारकर हत्‍या कर दी. मंत्री की हत्‍या उस वक्‍त की गई जब उनके साथ सिक्‍योरिटी गार्ड मौजूद थे. वो अपनी लाल बत्ती की कार से उतरे ही थे कि एके 47 से लैस 4 बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी और वहां से फरार हो गए.

मुख्यमंत्री को मारने की सुपारी

इस कत्ल के साथ ही श्रीप्रकाश ने साफ कर दिया था कि अब पूरब से पश्चिम तक रेलवे के ठेकों पर उसी का एक छत्र राज है. बिहार के मंत्री के कत्ल का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि तभी यूपी पुलिस को एक ऐसी खबर मिली जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. श्रीप्रकाश शुक्ला ने यूपी के तत्‍कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सुपारी ले ली थी. 6 करोड़ रुपये में सीएम की सुपारी लेने की खबर एसटीएफ के लिए बम गिरने जैसी थी.

पहली बार हुआ था मोबाइल सर्विलांस का इस्तेमाल

एसटीएफ हरकत में आई और उसने तय भी कर लिया कि अब किसी भी हालत में श्रीप्रकाश शुक्‍ला का पकड़ा जाना जरूरी है. एसटीएफ को पता चला कि श्रीप्रकाश दिल्‍ली में अपनी किसी गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर बातें करता है. एसटीएफ ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया.

लेकिन श्रीप्रकाश को शक हो गया. उसने मोबाइल की जगह पीसीओ से बात करना शुरू कर दिया. लेकिन उसे यह नहीं पता था कि पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड के नंबर को भी सर्विलांस पर रखा है. सर्विलांस से पता चला कि जिस पीसीओ से श्रीप्रकाश कॉल कर रहा है, वो गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में है. खबर मिलते ही यूपी एसटीएफ की टीम फौरन लोकेशन की तरफ रवाना हो जाती है.

ऐसे मारा गया था श्रीप्रकाश शुक्ला

23 सितंबर 1998 को एसटीएफ के प्रभारी अरुण कुमार को खबर मिलती है कि श्रीप्रकाश शुक्‍ला दिल्‍ली से गाजियाबाद की तरफ आ रहा है. श्रीप्रकाश शुक्‍ला की कार जैसे ही वसुंधरा इन्क्लेव पार करती है, अरुण कुमार सहित एसटीएफ की टीम उसका पीछा शुरू कर देती है. उस वक्‍त श्रीप्रकाश शुक्ला को जरा भी शक नहीं हुआ था कि एसटीएफ उसका पीछा कर रही है.

उसकी कार जैसे ही इंदिरापुरम के सुनसान इलाके में दाखिल हुई, मौका मिलते ही एसटीएफ की टीम ने अचानक श्रीप्रकाश की कार को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक दिया. पुलिस ने पहले श्रीप्रकाश को सरेंडर करने को कहा लेकिन वो नहीं माना और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में श्रीप्रकाश शुक्ला मारा गया. और इस तरह से यूपी के सबसे बड़े डॉन की कहानी खत्म हुई.

नेताओं और पुलिसवालों से गठजोड़

श्रीप्रकाश शुक्ला की मौत के बाद एसटीएफ को जांच में पता चला कि कई नेताओं और पुलिस के आला अधिकारियों से उसके शुक्ला की दोस्ती थी. कई पुलिस वाले उसके लिए खबरी का काम करते थे. जिसकी एवज में उन्हें श्रीप्रकाश से पैसा मिलता था. कई नेता और मंत्री भी उसके सहयोगी थे. यूपी के एक मंत्री का नाम तो उसके साथ कई बार जोड़ा गया था. वह तत्कालीन मंत्री अब जेल में बंद है. इस मामले में कई अधिकारियों और नेताओं की खुफिया जांच पड़ताल भी की गई थी.

यूपी पुलिस का सबसे महंगा ऑपरेशन

माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला अपने पास हर वक्त एके-47 राइफल रखता था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक श्रीप्रकाश के खात्मे के लिए पुलिस ने जो अभियान चलाया. उस पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च हुए थे. यह अपने आप में इस तरह का पहला मामला था, जब पुलिस ने किसी अपराधी को पकड़ने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च की थी. उस वक्त सर्विलांस का इस्तेमाल किया जाना भी काफी महंगा था. माना जाता है कि यूपी में किसी अपराधी का खात्मा करने लिए यह सबसे खर्चीला ऑपरेशन था.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo