बहराइच के जंगलों से हो रही सरकारी लकड़ियों चोरी? जनिए पूरा मामला

Wednesday, February 10, 2021

/ by Vibhanshu
बहराइच के जंगलों में हो रहा सरकारी पेड़ों की लकड़ियों का बंदरबांट वहां के अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा।
अवैध रूप से बहराइच वन प्रभाग रेंज चकिया के भरहा बिट के कछ संख्या 12 से सरकारी वृक्ष कटा
 जो कि आला अधिकारी रामविलास सिंह यादव वन क्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत है और इनके साथ वन दरोगा सियाराम तथा वनरक्षक महर्षि कुमार बाजपेई , दैनिक श्रमिक और मनु ईश्वर यादव इत्यादि लोग सम्मिलित होकर अपने द्वारा अवैध रूप सेजंगल के पेड़ों काटने और चिरान वन विभाग कि भरहा चौकी पर ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है
आए दिन ऐसा काम किया जा रहा और ग्रामीण इसके साक्ष्य है सरकार इसे संज्ञान में ले अधिकारियों की मनमानी ना चले और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।जिसे जंगल को संरक्षित रख सके
 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo