ट्विटर पे अबतक का सबसे बड़ा साइबर हमला , बराक ओबामा , जेफ बेज़ोस , और एप्पल जैसे ब्लू ट्रिक वाले बड़े यूजर के अकाउंट हैक हुए |

Wednesday, July 15, 2020

/ by Arman.siddique

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पे अबतक का सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ है , जिसमें दर्जनों अकाउंट को हैकर्स ने निशाना बनाया , सभी अकाउंट पे लगभग एक तरह की पोस्ट हुई थी जिसमें बिटकॉइन से पैसे दोगुना करने की बात कही गई है , ट्विटर ने इस में कहा जल्द ही जांच होगी और सब पहले जैसे हो जाएगा
पूरा मामला 
दुनिया के दिग्गज नेताओं, सेलेब्रिटी, कारोबारी और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया. 15 जुलाई की रात को. जिन अकाउंट्स को निशाना बनाया गया उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, ऐपल, ऊबर समेत और कई ट्विटर अकाउंट थे.


टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि अगले एक घंटे तक बिटकॉइन में भेजे गए पैसों को दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा.

हैकरों ने  माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस देने को कह रहा है और अब समय आ गया है. मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेज गए सभी पेमेंट को दोगुना कर रहा हूं. आप एक हजार डॉलर भेजिए और मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा.’ ऐपल के अकाउंट से भी इसी तरह का ट्वीट किया गया

फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया किसने ऐसा किया है .

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo